बलौदाबाजार लवन
श्री कृष्णा कलेक्शन में किया गया लकी ड्रा इनाम का वितरण




राकी साहू लवन. लवन नगर के मुख्य मार्ग में स्थित श्री कृष्णा कलेक्शन में दीपावली एवं नव वर्ष में कपड़ा खरीदे हुए ग्राहकों का लकी ड्रा ओपनिंग एवं इनाम वितरण समारोह का आयोजन बुधवार को रखा गया था जिसमें प्रथम इनाम फ्रिज राजू जायसवाल पूरगांव वाले को दूसरा इनाम वाशिंग मशीन देवानंद साहू लवन एवं तीसरा इनाम एलइडी टीवी नितिन लवन को मिला इसी तरह चौथा इनाम होम थिएटर दो लोगों को पांचवा इनाम मिक्सर ग्राइंडर दो लोगों को छठवा इनाम इंडक्शन कुकर पांच लोगों को व सातवां इनाम आयरन 10 लोगों को कृष्णा कलेक्शन के संचालक कृष्ण कुमार साहू ,तेजेश्वर साहू अजय अभय साहू द्वारा प्रदान किया गया