बलौदाबाजार - कसडोल
सड़क दुर्घटना में घायल बच्ची का स्वास्थ्य जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे संदीप साहू

राकी साहू. बुधवार को रात्रि लवन रोहासी मार्ग में हुए दो मोटरसाइकिल के सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई वहीं इसी सड़क दुर्घटना में ढाई साल की नन्ही बच्ची धुर्वी चेलक को घायल अवस्था में विधायक संदीप साहू स्वयं अपने वाहन में रखकर लवन अस्पताल पहुंचाएं जहां उपचार पश्चात धुर्वी चेलक को बलौदा बाजार जिला अस्पताल रेफर किया गया वहीं गुरुवार को उसी बच्ची के स्वास्थ्य जानकारी लेने विधायक संदीप साहू जिला अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य जानकारी ली इस दौरान डॉक्टरो को बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किए ।