क्षेत्र का विकास कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है – नवीन मिश्रा

जैसे ही नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुआ ग्राम, जनपद एवं जिला पंचायत चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है प्रत्याशी गांव-गांव में पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क बना रहे हैं वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से भाजपा से अधिकृत जिला पंचायत प्रत्याशी नवीन मिश्रा ग्राम पंचायत कौहरोद, जामडीह , चिरपोटा, कारी एवं ग्राम खम्हारडीह पहुंचे। जहां उन्होंने बड़े बुजुर्ग व माताएं एवं मतदाताओं से आशीर्वाद लिए और लोगो से मिलकर जनसंपर्क किया।

इस दौरान जिला पंचायत प्रत्याशी नवीन मिश्रा ने कहा कि विगत वर्षों से इस जिला पंचायत क्षेत्र में जिस प्रकार से विकास होना चाहिए था, वह विकास नहीं हो पाया है यदि आप सभी मतदाता अपना आशीर्वाद प्रदान कर मुझे विजय दिलाते हैं तो क्षेत्र का विकास कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं की हमेशा आप सभी के सुख-दुख में शामिल होकर क्षेत्र के विकास कराने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

वहीं जिला पंचायत प्रत्याशी नवीन मिश्रा अपने जिला पंचायत क्षेत्र के सभी गांव में घूम-घूम कर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं जहाँ उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।









