तेज रफ्तार हैवी ओवरलोड वाहनो पर कार्यवाही नहीं दहशत में रहते है नगरवासी

लवन.नगर के भीतर मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार दौड़ रहे हेवी ओवरलोड वाहनों पर कोई लगाम नहीं होने से आए दिन दुर्घटना हो रही हैं जिससे मुख्य मार्ग में निवासरत नगरवासी दहशत में जीने मजबूर है नगर भीतर में बड़ी संख्या में हाई स्पीड हैवी वाहन चलता हैं जिसका स्पीड 80 से 100 कि.मी रहता है मानो कोई रेस दौड़ रहा हो तेज रफ्तार वाहनों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होने से आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है और सड़क दुर्घटना में लोग बेमौत मर रहे हैं ज्ञात हो कि नगर के मुख्य मार्ग में पोस्ट ऑफिस ,ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक, एटीएम, हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है वही मरदा रोड, कोरदा रोड, तहसील चौक, अहिल्दा मोड़, तिहारा चौक, बस स्टैंड ,जोरवा तालाब भालुकोना मार्ग आदि स्थानों पर लोगों का अत्यधिक भीड़ भाड़ रहता है और यहां पर दुपहिया वाहन और अन्य वाहन भी अधिक संख्या में खड़े रहते हैं जिससे ट्रैफिक की स्थिति हमेशा बनी रहती है वही तेज रफ्तार दौड़ रहे हैवी वाहनों से इस स्थान में हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण यह भी है की नगर भीतर मुख्य मार्ग पर भारी मात्रा में अतिक्रमण साथ ही मुख्य मार्गों में संचालित ढाबो में शराब विक्रय करना ढाबो के सामने मुख्य मार्ग में बेतरतीब वाहनों को खड़े रखना वर्तमान में नाबालिक एवं नौसिखिया चालको द्वारा वाहन चालाना एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग के साथ तेज रफ्तार से वाहन चालाना ओवरटेकिंग करना यातायात नियम की जानकारी का अभाव एवं शराब सेवन कर के वाहन चलना आदि कारणो से दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही इसे रोक लगाने शासन प्रशासन द्वारा कोई ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है वही नगरवासियों ने ओवरलोड तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है.







