7 जनवरी को राजिम जयंती को लेकर बलौदाबाजार जिला साहू संघ का बैठक संपन्न


राकी साहू.7 जनवरी को राजिम में होने वाले भक्तिन माता राजीम जयंती मनाने जिला साहू संघ बलौदा बाजार में बैठक सम्पन्न हुआ वही बैठक में प्रमुख रूप से निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मोहन कुमारी साहू उपाध्यक्ष कांति साहू उपस्थित रहे बैठक का शुभारंभ मां कर्मा माता के चित्र पर पूजा अर्चना करने पश्चात किया गया वही बैठक में आए प्रदेश प्रतिनिधियों ने राजीम जयंती को भव्य रूप से मनाने अपने सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किए प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी भक्तिन माता राजिम जी की जयंती को ऐतिहासिक बनाने जिला के सभी गांवो में समाज के प्रत्येक व्यक्ति पुरुष एवं महिलाएं सभी तक निमंत्रण पहुचाने व राजिम में जाने हेतु वाहन एवं वहां पहुंचने पर पार्किंग अथवा भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था आदि विभिन्न जानकारियां प्रदान कर विस्तृत चर्चाएं की इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मोहन कुमारी साहू,प्रदेश उपाध्यक्ष कांति साहू, रायपुर संभाग आईटी प्रकोष्ठ से निर्वाचित नगर साहू समाज भाटापारा श्रीमती सती साहू संगठन सचिव, कमल साहू संयुक्त सचिव का जिला साहू संघ द्वारा पुष्प एवं श्रीफल से सम्मान किया गया इस अवसर पर बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष सुनील साहू सहित जिला पदाधिकारीगण उपस्थित रहे