बलौदाबाजार - कसडोल
शिकायत मिलने पर धान मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक संदीप साहू

राकी साहू. कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम – काटी (खरवे) के किसानों द्वारा लगातार शिकायत मिल रहा था कि धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी को लेकर अनियमितता हो रही है जिसको गंभीरता पूर्वक लेते हुए कसडोल विधायक संदीप साहू तत्काल औचक निरीक्षण करने धान खरीदी केंद्र पहुँचे और समिति प्रबंधक को फटकार लगाकर सही तरीके से धान खरीदी करने समझाईस दी और भविष्य में दुबारा शिकायत न मिलने की बात कही इस दौरान किसानों से धान खरीदी, बारदाने के प्रतिपूर्ति सहित किसानों से उनके हाल-चाल के जाना और वहाँ होने वाले समस्याओं को जल्द निराकरण करने को लेकर चर्चा किया इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे