जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली पहुंचकर दर्शन लाभ लिए

राकी साहू लवन, जवाहर नवोदय विद्यालय लवन के छात्रों ने आज 18 दिसंबर को शैक्षिक भ्रमण के तहत बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली गिरोधपुरी धाम पहुंचकर दर्शन लाभ लिए वही शिवरीनारायण स्थित माता शबरी की मंदिर पहुंचकर छात्रों ने दर्शन लाभ लिए जवाहर नवोदय विद्यालय लवन के प्राचार्य बी गिरिजा एवं शैक्षणिक प्रभारी राजेंद्र सिका से मिली जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छठवीं सातवीं एवं आठवीं के कुल 125 छात्रों ने आज शैक्षणिक भ्रमण के तहत बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली गिरोधपुरी धाम पहुंचकर मुख्य मंदिर ,छाता पहाड़ ,अमृत कुंड ,चारनकुण्ड एवं सबसे ऊंचा जैतखाम का दर्शन लाभ दिए बताया गया कि छात्रों ने बाबा गुरु घासीदास के जन्मस्थली में पहुंचकर माथा भी टेके कई छात्र नारियल भी चढ़ाई छात्रों में खुशी की लहर देखी गई बताया गया कि गिरोधपुरी धाम के बाद महानदी किनारे स्थित शिवरीनारायण जहां मां शबरी एवं अनेक मंदिरों का भी दर्शन लाभ छात्रों ने लिए।
