अहिल्दा में तीन दिवसीय कीड़ा प्रतियोगिता हुआ समापन


राकी साहू लवन. ग्राम अहिल्दा एवं सरखोर के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय क्रीड़ा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 3 जनवरी से खेल मैदान ग्राम पंचायत अहिल्दा में प्रारंभ था जिसमे प्राथमिक पूर्व माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी स्तर का खेल लंबी कूद ऊंची कूद कुर्सी दौड़ गोला फेंक फुगड़ी कबड्डी खो-खो रस्सा कशी क्रिकेट खेलों का आयोजन किया गया वही 5 जनवरी को समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन योगेश वर्मा जनपद अध्यक्ष बलौदा बाजार अध्यक्षता राजेंद्र कुमार जोशी विकासखंड शिक्षा अधिकारी विशिष्ट अतिथि कृष्ण अवस्थी महामंत्री श्रीमती सुलोचना यादव पूर्व जनपद अध्यक्ष बलौदा बाजार , विजय यादव मंडल अध्यक्ष लवन ,रघुराम वर्मा शामिल हुए इस दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल पंडरिया अहिल्दा तथा प्राथमिक शाला अहिल्दा के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया अतिथियों का स्वागत संकुल समन्वयक अरुण साहू सुशील सोनवानी आशीष तिवारी ज्ञान प्रकाश पांडे अरविंद मिश्रा द्वारा किया गया मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन योगेश वर्मा द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक विकास तथा एकता की भावना जागरूकता पैदा होती है खेलों के माध्यम से नेतृत्व कौशल का भी विकास होता है तथा बच्चों के अंदर जो प्रतिभाएं छुपी होती है वे खेलों के माध्यम से बाहर आती हैं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान किया गया पुरस्कार वितरण समारोह में ग्राम पंचायत अहिल्दा कोरदा चिचिरदा परसाडीह के पालक गण सभी छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक गण मनोज ध्रुव बीजाराम नोकेशकुमार मातादीन साहू रामेश्वर साहू किशोर साहू मनोज प्रजापति गिरधर कोशले नरेश मनहरे सौरभ पाण्डेय संतोष कश्यप मनोज साहू नरदूपैकरा मनोज सांडिल्य प्रहलाद साहू शिक्षिका वंजुलाटंडन शालिनी बाजपेई जालीदत्ता ममता पांडे पुष्पा तिवारी रितुपटेल भारती साहू उपस्थित रहे