दिल्ली दयाल सिंग कालेज ओरियंटेशन कार्यक्रम में शामिल हुए युवा पुरस्कार विजेता नितेश साहू


राकी साहू .विश्व युवा महोत्सव (रूश) यह सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम जिसमें 193 देश के 20 हजार युवा नेता एक साथ शामिल होंगे यह आयोजन रूस में 1 मार्च से 7 मार्च, 2024 तक रूस के सोंची शहर में होगा जिसमें राजनीति , मीडिया, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, संस्कृति, विज्ञान, शिक्षा, स्वयं सेवक,व्यपार,खेल और सार्वजनिक जीवन के अन्य क्षेत्रों के क्षेत्र में पेशेवर शामिल होंगे जिसमें भारत के 360 डेलीगेट शामिल होंगे जिन्हें रूस दौरे को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंग कालेज में 8 फरवरी कोओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें बैंगलोर (दक्षिण) से सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सुर्या, एवं अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष एवं भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री इकबाल सिंग लालपुरा, स्वावलंबी भारत अभियान के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री सतीश कुमार ने युवाओं को मार्गदर्शन दिए । इस आयोजन के छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय प्रिपेटरी समिति के सदस्य पेशीराम जायसवाल, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता नितेश साहू,सिद्धार्थ शुक्ला,उदयन शर्मा,
अविरल ठाकुर,रितेश कलवानी,उदित सिंग ठाकुर,खुशी सिंह शामिल हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन समिति के चैयरमैन वरुण कश्यप, सेक्रेटरी शल उदय सूद, कम्युनिकेशन प्रभारी रॉबिन कुमार एवं अमनदीप सिंह की उपस्थित रहे।