
राजिम, अन्तर्राष्ट्रीय शिवमहापुराण कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा 4 मार्च को राजिम कुंभ कल्प मेला में संत समागम समारोह में पहुंचेंगे। पंडित मिश्रा जी ने अपने कथा के दौरान बताया कि 4 मार्च को मुंगेली से राजिम कुंभ के लिए रवाना होंगे। वे रात्रि 8 बजे राजिम मेला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मिली जानकारी अनुसार राजिम कुंभ कल्प मेला का आयोजन 24 फरवरी से 8 मार्च तक होगा। इस दौरान 3 मार्च से 8 मार्च तक विराट संत समागम का आयोजन होगा ।कुंभ कल्प मेला में देश के शंकराचार्य, महामंडलेश्वरों सहित संत-महात्मा,साधू, बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। विभागीय अधिकारियों द्वारा महात्माओं से संपर्क कर राजिम मेला में आने का न्यौता देकर समय निर्धारित किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार राजिम मेला में पंडोखर सरकार का भी दिव्य दरबार लगाया जाएगा।