डॉ. जगदीश हीरा साहू अंतर्राष्ट्रीय रामायण-रामलीला सम्मेलन में सिंगापुर व फिजी जायेंगे

( संवाददाता रॉकी साहू ) साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था मुम्बई, भारत एवं श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा फिजी के संयुक्त तत्वाधान में 26 मई 2025 से 06 जून 2025 तक फिजी में अंतर्राष्ट्रीय रामायण-रामलीला सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है, जिसमें साहित्यिक, सांस्कृतिक शोध संस्था मुम्बई, भारत के महासचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह जी के नेतृत्व में “सुर गंगा” साहित्यिक, सांस्कृतिक लोकमंच कड़ार (भाटापारा) के संस्थापक/साहित्यकार, गीतकार एवं गायक डॉ. जगदीश “हीरा” साहू एवं अध्यक्ष श्री केशव राम साहू सहित भारत के 17 रामानुरागी फिजी जायेंगे, जहाँ फिजी के विभिन्न शहरों में भारतीय रामनुरागियों द्वारा शिव विवाह से राम राज्याभिषेक तक विविध प्रसंगों में रामलीला का मंचन किया जावेगा। विदित हो कि डॉ. जगदीश “हीरा” साहू विगत 25 वर्षों से रामकथा के प्रचार प्रसार में लीन हैं। रामकथा इनको विरासत में मिली है। इनके पिता जी श्री घसिया राम साहू अपने समय के ख्यातिलब्ध रामायण के टीकाकार (कथावाचक) रहे हैं। उन्हीं के पद चिन्हों का अनुकरण करते हुए अपनी रामायण मंडली “सुर गंगा” मानस परिवार एवं साहित्यिक सांस्कृतिक लोकमंच कड़ार के द्वारा अनवरत छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न स्थानों पर अपनी प्रस्तुति देते आ रहे हैं। साहित्यिक क्षेत्र में भी 17 से अधिक किताबों का लेखन कर चुके हैं। इनकी विशिष्ट उपलब्धि हेतु 20 से अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, तीन बार मानद डॉक्टरेट की उपाधि, अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय सम्मान, हिन्दू रत्न, शिक्षक रत्न, छत्तीसगढ़ रत्न, छत्तीसगढ़ी छन्द रतन, साहित्य श्री, काव्य शिरोमणि सहित 1000 से अधिक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। उक्त प्रतिभाओं व उपलब्धियों को पहचानते हुए हुए अंतर्राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह जी ने डॉ. जगदीश “हीरा” साहू एवं केशव राम साहू का चयन फिजी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रामायण-रामलीला सम्मेलन हेतु किया है। डॉ. जगदीश हीरा साहू ने इसके लिए साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था मुम्बई, भारत के महासचिव डॉ.प्रदीप कुमार सिंह जी, फिजी रामलीला आयोजन समिति, श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धीरेंद्र नन्द जी के प्रति आभार व्यक्त किया। इनकी इस उपलब्धि पर गुरुजनों, इष्टजनों, मित्रों तथा शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की है।