जांजगीर चंपा

थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त करने के लिए थाना प्रभारी कर रहे सहरानीय कार्य- ब्लाक अध्यक्ष भागवत साहू

विनोद केसरवानी शिवरीनारायण

बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टुण्ड्रा गिधौरी थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त करने के लिए थाना प्रभारी सहरानीय कार्य कर रहे है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिन रात थाना क्षेत्रों मे सर्च अभियान निरंतर जारी है।
आपको बता दे कि नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही बिलाईगढ़ विधानसभा के गिधौरी थाना जिला बलौदाबाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ पुलिस टीम निरीक्षक के. सी दास के नेतृत्व में माह जनवरी- फरवरी 2024 में अवैध गांजा मादक पदार्थ, अवैध शराब पकड़कर अपराधियों को जेल भेजकर क्षेत्र में प्रशंसा का विषय बना हुआ है । आपको बता दे कि गिधौरी थाना में जब से के. सी दास ने प्रभार लिए है तब से अब तक थाना क्षेत्र में अपराध कम होता जा रहा है।बता दे की गिधौरी पुलिस के द्वारा लगातार पुरानी पेंडिंग केसों की निकाल, अवैध गतिविधियों में लगातार कार्यवाही तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था समेत अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य किए है। पूर्व में लाखों रुपए के 250 किलो गांजा मादक पदार्थ व शराब जप्ती करके लाखो रुपये के कार जिसमे 3 स्विफ्ट डिजायर व एक नेक्सन कार जब्ती करके अच्छे कार्य किये है। अपराध में अंकुश लगाने में मुख्य रूप से के सी दास थाना प्रभार गिधौरी जिला बलौदाबाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ व प्रधान आरक्षक पिलाराम घृतलहरे, नरेश खुटे,आरक्षक सुजीत तम्बोली,हरिशंकर गेंदे, रामलाल केवट,नरेश खुटे विशेष योगदान रहा है। वही गिधौरी थाना प्रभारी के सी दास के सराहनीय कार्य से बिलाईगढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू ने की जमकर प्रसंसा की और
कहा कि पुलिस की सजगता के चलते क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगा है व अपराधों में भी कमी आई है। वही क्षेत्र की जनता सुरक्षित महसूस कर रही है। गिधौरी थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य करने पर सभी थाना परिवार को सम्मान पत्र देने देने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button