शास.प्राथ.शाला खैरा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित..

संवादाता – डोमार साहू
गिधपुरी – शास.प्राथ.शाला खैरा रोहांसी का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रत्येक कक्षा के तीन तीन मेधावियों को पुरुष्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दिए। विद्यालय के प्रधानपाठक श्री पुरुषोत्तम यादव, शिक्षक श्री दिलीप साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री केशराम ध्रुव जी ने शुभकानाए देते हुए बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के साथ- साथ अच्छे संस्कार ग्रहण करने चाहिए, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके और वह अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन कर सके। आप देश की बहुमूल्य धरोहर है आपको ही पढ़ लिखकर देश का सर्वांगीण विकास करना है और देश को मजबूती से आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना है। इस अवसर पर सत्या ध्रुव, हेमलता, पुन्नी बाई, रुखमनी ध्रुव, पम्पा बाई, मिलापा, नंदनी, सावित्री ध्रुव, कमलेश, ओमप्रकाश, दिलीप, जामबाई एवं छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।









