लवन

छात्राओं को राज्यपाल पुरस्कार हेतु कराया गया पूर्व अभ्यास

( रॉकी साहू )विकासखंड बलौदा बाजार भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा शिक्षा सत्र 2025 -26 हेतु राज्यपाल पुरस्कार पूर्वाभ्यास कार्यशाला एवं जांच शिविर का आयोजन दिनांक 5 अगस्त 2025 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लाहौद मैं आयोजित किया गया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरखोर , सरस्वती शिशु मंदिर सरखोर ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहरौद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पैंजनी, गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल बलौदा बाजार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसेड़ा़ , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू के कूल 13 स्काऊट11 गाइड 10 स्काऊटर 02 गाइडर इस प्रकार 36 लोगों ने भाग लिया। इस पूर्व अभ्यास जांच शिविर में स्काउट गाइड यूनिफॉर्म ,आधारभूत तत्व ,आंदोलन की जानकारी ,बीपी सिक्स ,प्राथमिक उपचार, ध्वज ,प्रार्थना ,सेलूट ,हाथ मिलाना ,नक्शा ,कंपास ,आग बुझाना ,सूर्य नमस्कार ,हाईक ,मानसभा ,विभिन्न गांठे ,ट्रेसर पर चर्चा कर प्रश्न पूछा गया लाख बुक निर्माण पर भी चर्चा एवं जांच कर सुझाव दिया गया इस पूर्व अभ्यास कार्यशाला एवं जांच शिविर में स्काउटर,योगेंद्र सोनवानी ,नरेंद्र कुमार वर्मा ,चूड़ामणि वर्मा, गंगाराम वर्मा ,मथुरा प्रसाद वर्मा ,पारसनाथ वर्मा ,नरेंद्र कुमार साहू ,लहाराम मनहरे भगवत प्रसाद चंद्राकर ,धनेश कुमार वर्मा ,गाइडर श्रीमती माधुरी श्रीवास ,श्रीमती भानु शर्मा आदि ने भाग लेकर अपना सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button