स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया सीएचसी लवन का निरीक्षण

लवन – स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के ओपीडी एवं आईपीड़ी सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी लिया। इस दौरान अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन व विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था हेतु सीएमएचओ को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु डीजी सेट एवं महिला एवं पुरुष वार्ड में एसी लगाने के भी निर्देश दिये। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दवा वितरण कक्ष, महिला वार्ड पुरुष वार्ड एवं प्रसूति कक्ष में भर्ती मरीजों से मिलकर उनकी हालचाल जाना। उन्होंने मरीजों से भोजन व अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के सबंध में पूछताछ किया। उन्होंने अस्पताल में मौजूद चिकत्सकों व स्टॉफ से सेवा भाव व पूर्ण समर्पण के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल परिसर व कक्षों में साफ सफाईए स्वच्छता, शुद्ध पेयजल पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिये। बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन वर्तमान में 30 बेड के साथ संचालित है। यहां ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 70-80 की संख्या में पंजीयन होता है।

इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, जांजगीर-चंपा सांसद कमलेश जांगड़े, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहू, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े, तहसीलदार एवं डॉ. उपस्थित रहे।