धीरज साहू के खजाने में मीले 351 करोड़ के कैश ,5 दिन से हो रही गिनती

भुनेश्वर- धीरज साहू के खजाने
176 बैगों में से 140 बैग में पड़े कैश की गिनती करने के बाद इनकम टैक्स (आईटी) यह बता सका कि ऑपरेशन में किसी भी एजेंसी द्वारा ‘अब तक का सबसे अधिक’ काला धन पकड़ा गया है. ओडिशा और झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े परिसरों से आईटी विभाग द्वारा जब्त की गई बेहिसाब कैश की गिनती 351 करोड़ रुपये पर जाकर खत्म हुई.

धीरज साहू के घर पर छापेमारी 6 दिसंबर को शुरू हुई और इनकम टैक्स कुल 176 बैगों में से 140 बैग में पड़े कैश को गिन सका. भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने बताया कि अधिकारी कथित तौर पर रविवार तक छापेमारी के दौरान बरामद मामले की गिनती पूरी करने की कोशिश कर रहे थे. तीन बैंकों के 50 अधिकारी गिनती प्रक्रिया में शामिल थे और 40 मशीनों की मदद से यह काम पूरा हो सका.
कांग्रेस सांसद धीरज साहू का पूरा परिवार कथित तौर पर एक प्रमुख शराब बनाने के बिजनेस से जुड़ा हुआ है. बरामद की गई अधिकांश कैश ओडिशा में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी थी. इनकम टैक्स ने मामले के संबंध में कंपनी के विभिन्न अधिकारियों के साथ-साथ अन्य लोगों के बयान दर्ज किए ।
