कोरबा
कोरबा में आज गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा

कोरबा- प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात सीटों पर सात मई को मतदान होना है। इन सभी सीटों पर प्रचार के लिए भाजपा-कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को कटघोरा के प्रवास पर रहेंगे। यहां दोपहर 12.30 बजे उनकी सभा आयोजित की गई है। इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कटघोरा ऐसा केंद्र बिंदु है, जहां कोरबा लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्र के लोग आसानी से पहुंच सकते हैं। कटघोरा से पाली-तानाखार विधानसभा लगा हुआ है, जहां आदिवासी वर्ग की बाहुल्यता है। शाह इस वर्ग को भी साधने की कोशिश करेंगे।
इसके बाद शाह कर्नाटक रवाना हो जाएंगे। कर्नाटक के हुब्बाली में हावेरी लोकसभा सीट के प्रत्याशी के लिए प्रचार के दौरान शाह दोपहर 3.30 बजे से रोड शो करेंगे। इसके बाद शाह कर्नाटक के ही धारवाड़ में चुनावी रैली करेंगे।