प्राचीन सिद्ध बाबा मंदिर ताराशिव मेले में शामिल हुए विधायक संदीप साहू

राकी साहू लवन. लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ताराशिव में शिवनाथ नदी के तट पर स्थित प्राचीन सिद्ध बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व से सात दिवसीय मेले का अयोजन जा जा रहा है जिसमे सोमवार को कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए इस दौरान उन्होंने मंदिर में प्राचीन सिद्ध बाबा भोलेनाथ जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और मेले के सफल आयोजन के लिए जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने
कहा कि लोक मड़ाई मेले के जरिए वर्षों से छत्तीसगढ़ी लोक कला और संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है.

इस दौरान मेले में विद्युत व्यवस्था की कमी को देखते हुए जल्द से जल्द मेला स्थल तक सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था कराने एवं मंदिर जिर्णोद्धार एवं ज्योति कलश कक्ष हेतु विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराने आश्वासन दिया विदित हो सिद्ध बाबा मंदिर लगभग 200 वर्ष से अधिक प्राचीन है मेला आयोजन का यह 9 वा वर्ष है मेला स्थल छोटा होने के बावजूद भी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है हजारों की संख्या में लोग आसपास गांव से मेला देखने पहुंच रहे हैं वहीं लोगों के मनोरंजन के लिए टॉकीज की व्यवस्था निशुल्क मेला समिति द्वारा की गई है मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए खेलकूद सामग्री की भी व्यवस्था की गई है इस अवसर पर सहेत्तर पैकरा, कलीराम पटेल, प्यारे पटेल, फुकचंद पाडे, दिनेश पटेल, गंगाधर पटेल, शिवनाथ सेन, नरेन्द्र पटेल,जानसिंग पटेल, गौतरिहा पटेल, सीताराम पटेल, शोभऊ पटेल, महासिंग पैकरा, प्रताप मुकुट पटेल, मनीष गीर, पिरित राम पटेल, परदेशी पटेल, शिवद्याल पटेल,पलटन पटेल, रामकुमार पटेल, शंख पटेल, किशुन पटेल, मुनीराम पटेल, मनीराम पटेल,महेन्द्रा पटेल,फिरत पटेल सत्यनारायण पैकरा, जगनू पटेल, जगन्नाथ केंवट,कलिन्द्र पटेल, धरम पटेल, आनंद पांडे,जगधर पटेल, दिलहरण पटेल, फिरत पटेल, सुदर्शन पटेल, टुकेश्वर मांझी, ललित साहू, फुलसिंग पटेल, अंजोर पटेल, रामेश्वर साहू डमरू,
पुनताराम पटेल आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे