पलारी
आज पलारी के पास सड़क दुर्घटना में नगर सैनिक की मौत

बलौदाबाजार .बलौदाबाजार रायपुर मुख्य मार्ग में आज भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पलारी अंतर्गत ग्राम कोदवा मोड़ के पास एक्सीडेंट हुआ है. मृतक तान सिंह ग्राम संडी का रहने वाला है वह नगर सैनिक है पोस्टिंग नगर सेना मुख्यालय अमेरा में थी वही घटना की जानकारी कमांडेंट को दूरभाष पर दिया गय वही पुलिस सड़क दुर्घटना की जांच में जुट गई है.
