बलौदाबाजार - कसडोल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में सोनोग्राफी मशीन नहीं मरीज परेशान

प्रति वर्ष 11000 से अधिक गर्भवती महिलाएं इलाज कराने पहुंचती हैं लवन अस्पताल

राकी साहू लवन. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन क्षेत्र का सबसे बड़े अस्पताल हैं 30 बिस्तर से भी ज्यादा वाला यह अस्पताल सुविधा के अभाव में खुद बीमार पड़ा है मरीजों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लवन में सोनाग्राफी की सुविधा नही होने के कारण गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए मजबूरी वस जिला अस्पताल या अन्य प्राईवेट अस्पताल जाना पड़ता है वही गर्भवती महिलाएं 20 से 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सोनोग्राफी कराने शहरों की तरफ जाते हैं जहां उन्हें ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है लवन क्षेत्र के गांवों में रोज कमाने-खाने वालों लोगो की संख्या ज्यादा है अधिकतर लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी मशीन बहुत उपयोगी होता है गर्भवती महिलाएं डॉक्टर की सलाह पर सोनोग्राफी कराती हैं जहां पर बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में पता चलता हैं क्षेत्र के अधिकतर गरीब लोग सोनोग्राफी का फीस देने में समर्थ नहीं होते हैं जिससे बच्चों की सेहत पर फर्क पड़ता हैं बच्चों को समय रहते सही इलाज नहीं मिल पाता जिससे बच्चे गंभीर बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे क्षेत्र में 30 से 40 गर्भवती महिलाओं का इलाज होता है वहीं इसकी संख्या 1 वर्ष में लगभग 11000 से अधिक होती है इसके अलावा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में प्रत्येक महीना के 9 तारीख एवं 24 तारीख को 25 से 30 गर्भवती महिलाएं जांच कराने पहुंचती हैं और प्रतिदिन जनरल चेकअप के लिए 4 से 5 गर्भवती महिलाएं जांच कराने लवन अस्पताल पहुंचती हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में लगभग प्रतिमाह 40 से 50 सफल डिलीवरी होता है यहां कोई भी स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है बहुत से बहुत से स्टाफ की कमी है जिसके कारण मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता है विदित हो कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में नगर सहित आसपास क्षेत्र के गांवों से ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 60 से 70 मरीज एवं प्रति माह लगभग 1600 से 2000 मरीज अपने विभिन्न इलाज एवं जांच कराने पहुंचते हैं डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स की कमी के कारण मरीजों को और बेहतर उपचार नहीं मिल पा रहा है जिससे मरीजों को अन्य जगह जाकर पैसा खर्चा करना पड़ रहा है ।

इस संबंध में बी.एम.ओ डॉ.अभिजीत बनर्जी से चर्चा करने पर उन्होंने बताया की हमारे द्वारा स्वास्थ्य संबंधित मीटिंग में सोनोग्राफी मशीन एवं डॉक्टरो की कमी संबंधित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है यदि लवन में सोनोग्राफी मशीन एवं डॉक्टरों की कमी दूर हो जाती है तो मरीजों को और बेहतर इलाज एवं चेकप में काफी सुधार आ सकता है

वही गर्भवती महिलाओं से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच और इलाज तो लवन में होता है लेकिन सोनोग्राफी के लिए जिला चिकित्सालय में जाकर लाइन लगाना पड़ता है या अन्य जगह पैसा देकर भटकना पड़ता है यदि लवन अस्पताल में सोनोग्राफी की व्यवस्था हो जाए तो हमें भटकना नहीं पड़ेगा
वही नगर सहित क्षेत्रवासियों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में सोनोग्राफी मशीन लगाने की मांग की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button