जांजगीर चंपा

जल जीवन मिशन का पानीं घरों तक पहुंचने के बजाय बह रहा सड़कों पर  ग्राम पंचायत बेसुध

जांजगीर चांपा :- मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना जल जीवन मिशन भी शामिल है इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घरों में नलकूप की व्यवस्था उपलब्ध कराना हर घर जल हर घर नल के तहत सरकार कार्य कर रही है ।।

इस बीच ग्राम पंचायत हथनेवरा में भी इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जा रहा है नल की व्यवस्थाओं के साथ पानी टंकी पाइप लाईन बिझाके घर घर तक पानी की सुविधा मुहैया कराई जा रही है किंतु किसी कारणवश बिझी हुई पाइप लाइन मध्य मार्ग में ही फटी हुई है जिससे घरों तक पहुंचने वाली पानी सड़कों पर बह रही है और इस गंभीर समस्या के निराकरण के लिए ना ही ग्राम पंचायत सजग दिख रही है ना ही जल जीवन में पदस्थ अधिकारी !

इस समस्या के निवारण के लिए ग्राम पंचायत को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है मध्य मार्ग में पाइप लाइन फटने की वज़ह से सड़कों में पानी फिजुल बह रही है साथ ही साथ आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है।

देशभर में जलसंकट की समस्या बढ़ती जा रही है इस बीच बेवजह द्वार द्वार तक पहुंचने वाली पानी सड़कों में बह रही है यह काफी निराशाजनक स्थिति है इस मसलें पर ग्राम पंचायत को जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों को तुरंत अवगत कराना चाहिए जिससे यह समस्या का जल्द से जल्द निराकरण हो सकें और अबाधित रुप से जल पुनः घरों तक पहुंच सकें।

संवाददाता _ लोकनाथ साहू / मनमोहन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button