जांजगीर चंपा

कलेक्टर ने परखी जल जीवन मिशन के कार्याें की वास्तविकता, दिए आवश्यक निर्देश

जांजगीर चांपा – कलेक्टर आकाश छिकारा ने मंगलवार को अकलतरा विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन, पशुओं को लगाये जा रहें टीककरण शिविर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरारी, पटवारी कार्यालय नरियरा, स्वच्छ जांजगीर-चांपा अभियान सर्वे नरियरा का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समय सीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत पौना के आश्रित ग्राम मुरली क में पानी की टंकी का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को प्रदान किये जा रहे पानी की जानकारी ली। उन्होंने ग्राम की हितग्राही श्रीमती गरीबा लहरे से उनके घर पहुंचकर नल कनेक्शन के माध्यम से मिल रहे स्वच्छ पेयजल की जानकारी ली और घर में लगे नल को चालू करके देखा। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत बनाहिल में जल जीवन मिशन के कार्य का निरीक्षण करते हुए घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से पानी प्रदाय करने निर्देश दिए। कलेक्टर श्री छिकारा ने अमरताल में ग्राम पंचायत पशुपालन विभाग के द्वारा लगाये जा रहे टीकाकरण का अवलोकन किया। उन्होंने पशुपालक शुक्ल कुमार अविनाशी, विष्णु प्रसाद के घर पहुंचकर उनसे पशुओं को लगाए जा रहे टीकाकरण की जानकारी ली और मौके पर ही गाय का टीकाकरण कराया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शत प्रतिशत पशुओं का टीकाकरण करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर आकाश छिकारा ने नरियरा ग्राम पंचायतों में चल रहे स्वस्थ जांजगीर-चांपा अभियान के तहत स्वास्थ्य अमले द्वारा किये जा रहे डोर टू डोर सर्वे कार्य का जायजा लिया। उन्होंने टीम के साथ नागरिकों के घर पहुंचकर उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और अभियान के तहत आयुष्मान भारत, टीबी, कुष्ठ, सिकलसेल, एवं मोतियाबिंद एवं दिव्यांगता सहित विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी लक्षणों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को कहा कि सर्वे में कोई भी घर न छूटे और दिए गए विभिन्न बीमारी के संबंध में लक्षण की पहचान करें।

संवाददाता _ लोकनाथ साहू / मनमोहन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button