भटगांव शराब दुकान में बिक रहा है मिलावटी शराब

योगेश जायसवाल भटगांव – नगर पंचायत भटगांव के शासकीय देशी व विदेशी मदिरा दुकान में मिलावट होने की खबर मिल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब दुकान मैनेजर के द्वारा शराब में मिलावट करने के लिए ठेका दिया जाता है जो 5 पेटी शराब को 10 पेटी बनाकर देता है जिससे दोगुना कमाई किया जाता है और जानकारी के मुताबिक भटगांव शराब भट्टी के मैनेजर आगामी होली त्योहार में भरपूर मिलावटी शराब बेचने की फिराक में लगा है आपको बता दे नगर पंचायत भटगांव के शराब दुकान में पहले भी मिलावट होने की खबर मिलता रहा है परन्तु पहले शराब में पानी मिलाने की खबर मिल रही थी लेकिन शराब प्रेमियों को नशा कम होने से यह बात चर्चा में आने लगा कि शराब में पानी मिलाया जाता है जिसके अब पानी की जगह महुआ शराब को मिलाने की खबर मिल रही है इस पर निष्पक्ष जांच होने से शराब में मिलावट को लेकर भटगांव शराब दुकान में बड़ा खुलासा हो सकता है ।
आबकारी अधिकारी पाठक से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि
में जब से प्रभार लिया हु तब से ऐसे मामलों पर लगातार कार्यवाही कर रहा हूं और ऐसा अगर भटगांव में हो रहा है तो जरूर जांच कराएंगे..