अहिल्या इंटरनेशनल स्कूल लाहोद, बलोदाबाज़ार में सीबीएसई द्वारा समग्र प्रगति कार्ड प्रक्षिक्षण कार्यक्रम आयोजित

राकी साहू लवन- अहिल्या इंटरनेशनल स्कूल लाहोद, बलौदा बाजार (छ.ग.) में केंद्रिय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भुवनेश्वर के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 के लिए (समग्र प्रगति काई) प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 अक्टूबर 2024 (रविवार) को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलित कर सरस्वती माता की वंदना के साथ कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया, इसके पश्चात अतिथिगण के स्वागत के लिए अहिल्या इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक शिक्षिकायों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा कक्षा 10वी की छात्रा सी. सरनया ने एक क्लासिकल कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात श्री टुना विस्वाल (प्राचार्य रायगढ़) को आहिल्या इंटरनेशल स्कूल के प्राचार्य जी. सी. दास द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् आहिल्या इंटरनेशल स्कूल के प्रबंधक दीलिप कुमार साहू द्वारा श्रीमती क्षमा स्वर्णकार जी को पुष्पगुच्छ
द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम स्थल अहिल्या इंटरनेशनल स्कूल लाहोद, बलोदाबज़र का चयन किया गया था जिसके प्राचार्य जी. सी. दास ने कार्यक्रम आयोजित कर सभी शिक्षकों (समय प्रगति कार्ड) के विषय में संबोधित किया। जिसमें रिसोर्स पर्सन के रुप में टुना बिस्वाल प्राचार्य एस. आर. वि. एम. रायगढ़ (छ.ग.) एंव श्रीमती क्षमा स्वर्णकार फीलेंसर न्यू दिल्ली सामिल थे।
इस कार्यक्रम में अहिल्या इंटरनेशल स्कूल के प्रबंधक दिलीप कुमार साहू डी डब्लू, पी. एस. भाटापारा के प्राचार्य योगेश पोपट, बांगर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रणय दत्तराज तथा पी. एम. श्री. जवाहर नवोदय विद्यालय लवन के ग्रंथपाल राजेंद्र सिका एवं विभिन्न सी.बी.एस.सी. स्कूल अंबुजा विद्यापीठ रवान, बांगर पब्लिक स्कूल बलौदा बाजार डी.डब्लू.जी.एस. स्कूल भाटापारा, जी.पी.एस. स्कूल भाटापारा, डी.ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कसडोल, नवोदय विद्यालय लवन, आदित्य बिरला स्कूल खान, संत साधु राम उ.मा. विद्यालय, छिंदवाडा (म.प्र.) एंव अहिल्या इंटरनेशल स्कूल लाहोद कुल 47 शिक्षकों ने प्रक्षिक्षण लेकर अपना ज्ञानवर्धन कियां। इस प्रशिक्षण के प्रथम भाग में 09:00 से 01:00 बजे तक श्री टुना बिस्वाल प्राचार्य एस. आर. वि. एम. रायगढ़ (छ. ग.) ने रोचक ढंग से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के द्वितीय भाग में 2:00 बजे से 4:00 बजे तक श्रीमती क्षमा स्वर्णकार फीलेंसर न्यू दिल्ली द्वारा प्रक्षिक्षण दी गई। प्रक्षिक्षण के अंतिम कड़ी में पी. एम. श्री. जवाहर नवोदय विद्यालय लवन के ग्रंथपाल राजेंद्र सिका जी ने प्रक्षिक्षण कार्यक्रम तथा व्यवस्था के बारे में तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आहिल्या इंटरनेश्ल स्कूल के प्राचार्य जी. सी. दास को बहुत बहुत बधाई दी और उन्होंने सबको प्रोत्साहित करते हुए कहा की यह प्रक्षिक्षण अत्यंत रोचक और बच्चो की कौसल क्षमता बढ़ने के हित में बहुत काम आएगा | प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी के लिए जलपान की भी व्यवस्था सुचारू रूप से आहिल्या इंटरनेशल स्कूल के द्वारा की गई थी। कार्यक्रम के अंत में सुधाशु शेखर तरई ने धन्यवाद देकर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।








