लगातार हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान

जांजगीर चांपा – बोर्ड परीक्षाओं के साथ रमजान के पवित्र माह में बिजली की कटौती लगातार जारी है। दोपहर व शाम के समय होने वाली इस कटौती से जहां विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं रोजादार भी इससे परेशान हैं। लोगों का कहना है कि विभाग की ओर से वसूला जाने वाला बिजली का मासिक बिल तो बढ़ गया है लेकिन सेवाओं का ग्राफ दिनोंदिन नीचे चला जा रहा है। बिजली कटौती से चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। दरअसल दिन में कई-कई घंटे बंद रहने वाली बिजली से तो लोग जैसे तैसे गुजारा कर लेते हैं, लेकिन प्रतिदिन शाम को सात बजे से नौ बजे तक या फिर नौ बजे से 11 बजे तक होने वाली कटौती विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ रोजादारों को भी परेशान करती है। लोगों का कहना है कि नियमित तौर पर होने वाली इस कटौती के रमजान माह में बंद होने की उम्मीद थी लेकिन अब रमजान के शुरू होने के बाद भी कटौती का क्रम जारी है। कई बार मध्य रात्रि काे भी कई-कई घंटे बिजली कट रही है। शहर में पहले ही आए दिन होने वाली चोरियों ने लोगों को परेशान कर रखा है। अब बिजली की कटौती सुरक्षा व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। इस पर न तो प्रशासन गंभीरता दिखा रहा है और न ही चोरों को पकड़ने में नाकाम होने के बाद भी पुलिस ने इसके लिए कोई पहल की है। लोगों का कहना है कि मौजूदा समय में इस बड़ी समस्या के खिलाफ न तो कोई नेता बोलता है और न ही प्रशासन कोई राहत दे रहा है। अगर इसी तरह के हालात रहे तो आने वाली गर्मी में भी लोगों को इस परेशानी के लिए तैयार रहना होगा।
संवाददाता _ लोकनाथ साहू / मनमोहन








