रायपुर की डा विपुल चौधरी ने मिसेज इंडिया एलिगेंट का खिताब अपने नाम किया

रायपुर : गुड़गांव में हुए अखिल भारतीय मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में रायपुर सरोना निवासी विपुल चौधरी ने मिसेज इंडिया एलिगेंट का खिताब अपने नाम किया। 30 मार्च को गुड़गांव के एस्कॉट ओरियो सिटी में आयोजित मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में देशभर के 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था 10 राउंड्स की इस मुकाबले में हर चरण में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व डॉ. विपुल चौधरी ने किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ी परिधान, व्यंजन और राज्य के दर्शनीय स्थलों से संबंधित तथ्यों से प्रतियोगिता के निर्णायकों को अवगत कराया साथ ही मिलेट खाद्यान के महत्व के लिए सराहना प्राप्त की। पेशे से वैज्ञानिक डॉ.विपुल एनआईटी रायपुर में कार्यरत है और दो बच्चों की माता हैं उनके पति डॉ. वरुण आनंद एम्स, रायपुर के ट्रामा विभाग में चिकित्सक है।
महिलाओं को अपने टैलेंट को पहचानना चाहिए और घर से बाहर निकलकर सपने पूरे करने चाहिए। पिता करतार सिंह एडीसी कार्यालय में प्रोजेक्ट ऑफिसर हैं।
मां गृहिणी हैं। शुरू से ही मेरी रुचि सौंदर्य संबंधित प्रतियोगिताओं में रही है। बॉयोटेक्नोलॉजी से पीएचडी कर एनआईटी में शोध कर रही हूं। इसमें सुंदरता नहीं देखी जाती है। स्पर्धा में अपने कपड़े साधारण रखें। कोविड वैक्सीन का महत्व बताया : कोविड वैक्सीन कितनी जरूरी, इस बारे में बताकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।