राजनांदगांव से अब तक 241 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन फॉर्म

राजनांदगाव -छग की राजनांदगांव लोकसभा सीट इस दिनों चर्चा में है. कारण है कि यहां से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि ईवीएम से चुनाव नहीं कराए जाने के लिए भूपेश बघेल ने बीते दिनों कई बयान दिए. इस बीच उन्होंने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने के लिए फॉर्मूला भी सुझाया.
नामांकन फॉर्म लेने के लिए उमड़े लोग: बुधवार को इस सीट पर करीब 50 से 60 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. नाम निर्देशन पत्र लेने वालों में ज्यादातर महिलाएं थीं. इनमें से कई लोग ऐसे थे,जो एक ही गांव और मोहल्ले से थे. इस दौरान जो लोग नामांकन फॉर्म लेने आए थे. उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की. खैरागढ़ के अतरिया से पहुंची महिलाओं ने कहा कि हम 8 लोग एक साथ आए हैं और हम सब लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. भूपेश बघेल के उस बयान का इन लोगों ने समर्थन किया जिसमें भूपेश बघेल ने कहा है कि अगर किसी सीट पर 384 प्रत्याशी हो जाएंगे तो वहां बैलेट पेपर से चुनाव होगा.
दोपहर तीन बजे तक 210 लोगों ने खरीदा नामांकन फॉर्म: दोपहर तीन बजे तक करीब 210 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा.इनमें दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी के नाम से फार्म खरीदने का काम किया. अब तक कुल 241 फार्म लिए गए है.