बलौदाबाजार लवन
कल लवन में धूमधाम से मनाया जाएगा मां कर्मा जयंती निकली जाएगी शोभायात्रा

राकी साहू लवन. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लवन नगर में कल 5 अप्रैल शुक्रवार को भक्त माता कर्मा जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा नगर के साहू धर्मशाला भवन कर्मा माता तहसील चौक में यह आयोजन संपन्न होगा सुबह 11 बजे आरती की जाएगी और दोपहर 3 बजे भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी यह शोभायात्रा कर्मा माता चौक से प्रारंभ होकर माँ महामाया माता मंदिर चौक, सदर लाइन होते मुख्य मार्ग में भ्रमण कर पुनः कर्मा माता चौक में समापन होगा शोभायात्रा पश्चात खीर – पूरी प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा वही नगर वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में भव्य कलश शोभा यात्रा में शामिल होए और अपने शाम को अपने अपने घर में पांच दीपक अवश्य जलाएं










