लवन में गौ तस्करी करते गाड़ी पकड़ाया गाड़ी छोड़ कर भागे तस्कर


लवन में गौ तस्करी करते एक गाड़ी पकड़ा गया वही गाड़ी फंसने पर गाड़ी को छोड़कर गौर तस्कर फरार होगए गाड़ी अंदर 10 भैंस थे जिसमें से एक मृत पाए गए जिसकी जानकारी ला वन थाना को दी गई वहीं गाड़ी को थाना ले जाकर जांच की जा रही है इस मामले को लेकर लवन नगर गौ रक्षक बीजेपी कार्यकर्ता कृष्णकांत पांडेय ने अपने विश्व हिंदू परिषद साथियों के साथ लवन थाना जाकर इस मामले की एफ आई आर रिपोर्ट दर्ज कराई


जिसमे उन्होंने बताया की आज दिनांक 17.09.2024 को सुबह लगभग 06:00 बजे टाटा 407 क्रमांक CG 04 NF 1312 का वाहन चालक वाहन को वार्ड क्रमांक 05 लवन में बस्ती अंदर घुसाकर गणेश पंडाल को तोडते हुए आगे बडी अरविंद कुमार मिश्रा के कार क्रमाक CG04 PT 2187 को ठोकते हुए गाडी वही पर फस गई और गाडी का ड्रायवर मौके से भाग गया वाहन को देखने पर 10 भैंस कृषिक पशु सभी के सींग कुरता पूर्वक बधी हुई थी उक्त पशुओ में से 1 भैस की मृत्यु हो गई थी, पशुओ को कत्ल खाने विक्रय हेतु ले जा रहे थे परिवहन गाड़ी (टाटा 407 की तरह) का क्रमांक CG 04 NF 1312 में कृषि पशुओं (10 भैसो) को ठूस ठूस कर भरकर बिक्री कर कत्ल खाने ले जा रहे थे जिस प्रकार से गाडी में इन 10 भैसों को कुरता पूर्वक कत्ल करने की नियत से भरकर उनके सिंग को बाधकर ले जा रहे थे उसे देखकर समझ आता है कि इन भैसों की अवैध तस्करी बिक्री कर हत्या करके मास बिक्री के उददेश्य से ले जाया जा रहा था। लवन नगर के वार्ड क्रमांक 05 में अंदर घुसकर जाते समय वार्ड क्रमाक 05 में गणेश पंडाल को तोड़ते हुए आगे अरविद मिश्रा के कार CG 04 PT 2187 को ठोकते हुए परिवहन करने से गाडी वही पर फंस गयी। गाडी का ड्रायवर फरार है। गाड़ी का नंबर (परिवहन क्रमांक) CG 04 NF 1312 के मालिक का मोबाईल नंबर का भी जानकारी मिली जो गाड़ी में रखे कागजात से पता चला।

कृपया इन कृषक पशु मवेशियों (भैस) के तस्करो पर कड़ी कार्यवाही करते हुये मृत भैस का पोस्ट मार्टम करवाकर हत्या की जाच करवाइये। प्रार्थी का हस्ताक्षर अग्रेजी में अस्पष्ट प्रार्थी कृष्णकांत पाण्डेय वार्ड क्रमाक 10 नगर पंचायत लवन थाना लवन जिला बलौदाबाजार कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया वही इस पूरे मामले को लेकर लवन पुलिस जांच कर रही है










