पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बलौदा बाजार कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा हेतु ओरिएंटेशन (अभी विन्यास) कार्यक्रम संपन्न

लवन – दिनांक 16/01/2025 गुरुवार को बलौदा बाजार के जिला पंचायत सभा घर में जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा तारीख 18 /01/2025 शनिवार हेतु अभी विन्यास(ओरिएंटेशन) कार्यक्रम बलौदा बाजार के जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय के अध्यक्षता में रखा गया। सर ने सभी को बताया कि यह प्रवेश परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा है जिसमें प्रतिभाशाली ग्रामीण परिवेश के बच्चे सफल होकर के नवोदय विद्यालय जैसे अच्छे स्कूल में दाखिला लेते हैं, यह परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है यह परीक्षा का सफल संचालन हो ताकि प्रतिभाशाली बच्चे का चयन हो सके और साथ ही उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन की मंगल कामना की।

इस कार्यक्रम में बलौदा बाजार के जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय, सहायक समन्वयक श्री बी.आर पटेल, विकास खंड अधिकारी बलौदा बाजार के आरके टंडन, विकासखंड अधिकारी पलारी के एनके वर्मा, भाटापारा के विकास खंड अधिकारी रामजी पाल, विकासखंड अधिकारी बिलाईगढ़ के श्री एस.न साहू, सिमगा के विकासखंड अधिकारी श्री एस.के गेंदले, कसडोल के विकासखंड अधिकारी श्री अरविंद ध्रुव तथा जिला शिक्षा विभाग के रूपेश कमल अकाउंटेंट तथा 25 परीक्षा केंद्र अधीक्षक 25 पर्यवेक्षक नवोदय विद्यालय का पर्यवेक्षक इस कार्यक्रम में कूल 80 लोग शामिल थे।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यालय के प्राचार्य महोदया द्वारा पुष्प गुच्छ और साल भेंट करके जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती मंदोदरी सेठ द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट करके ADEO श्री बी.आर पटेल को कार्यक्रम में सम्मानित किये । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती बी गिरिजा ने समस्त पदाधिकारीयों का कार्यक्रम में स्वागत और अभिवादन किये। साथ ही मैडम ने बताया कि किस तरह से हमारा नवोदय विद्यालय निरंतर प्रगतिशील और विकसित होते जा रहा है, और इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है और साथ ही नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा तारीख 18/01/2025 के सफल संचालन की भी मंगल कामना की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के ग्रंथपाल श्री राजेंद्र सिका द्वारा परीक्षा संबंधित विशेष जानकारी समस्त केंद्र अध्यक्ष और पर्यवेक्षक को प्रदान की। श्री राजेंद्र सिका सर ने पिछले साल की भांति इस साल भी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 के सफल आयोजन के लिए की शुभकामनाएं व्यक्त की । उन्होंने यह परीक्षा सफल आयोजित हो इसके लिए समस्त जानकारी उपलब्ध करवाए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं जैसे मंदोदरी सेट, जेपी साहू, एसके पांडे, ग्रंथपाल श्री राजेंद्र सिक्का, राकेश सिंह, वर्षा मोहन, ममता, प्रशांत गायकवाड, प्रदीप कुमार, ज्ञान प्रकाश, मोनिका ठाकुर, राघवेंद्र सोनार, अमित वर्मा, नवनीत पटेल, बी के बघेल, पोखर सिंह, राहुल रॉय, सरजू, धनेश्वर साहू, रोहित वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में मंदोदरी सेठ ने आभार व्यक्त करके कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।