लवन
सरखोंर गांव के दो युवाओं का एक साथ हुआ अग्निवीर में चयन

( राकी साहू लवन ) – लवन से लगे गांव सरखोर में एक साथ 2 युवाओं का अग्निवीर में चयन होने से गांव में काफी उत्साह का माहौल है।

राहुल विश्वकर्मा, पिता जुगनु विश्वकर्मा,
माता चमेली बाई विश्वकर्मा ग्राम – सरखोर
उम्र – 21 एवं नाम- रामरतन पैकरा, पिता- राम प्रसाद पैकरा
उम्र -20 वर्ष दोनों का चयन अग्नि वीर में हुआ है। कुछ माह पूर्व इसी गांव से एक और युवा का चयन अग्नि वीर में हुआ था। गांव के नूतन यादव ने बताया कि यहां के युवा निरंतर देश की सेवा करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जिसका नतीजा भी सफलता पूर्वक मिलता जा रहा है । इसके पूर्व कई युवाओं का चयन ASF, BSF में हो चुका है। इंद्राराज विश्वकर्मा, नूतन यादव, महेंद्र पटेल, अजय पैकरा, गजेंद्र कुमार साहू, मनीष पटेल नेतराम यादव, अजय साहू, राकेश रोशन साहू, गुरु यादव एवं रनिंग टीम सरखोर ने इस पर बधाई दी है।