भालू ने ग्रामीण के चेहरे पर किया हमला, बिलासपुर रिफर

योगेश जायसवाल भटगांव – आए दिन वन परिक्षेत्र के ग्रामीणजन जंगली जानवरों के आतंक से घायल व मृत हो रहे हैं विदित हो की दिनांक 5-4-2024 को सुबह 7.00 बजे बिलाईगढ़ परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भटगांव परिसर कक्ष क्रमांक 449,450 बाऊण्डरी( दमऊ ढोंगी सिंघीचुंवा) में कोदोपाली निवासी सिदार सिंह गोड़ उम्र 42 वर्ष सुबह 7 बजे लकड़ी लाने के लिए जंगल गया हुआ था । जिसे जंगली भालू द्वारा सिदार सिंह के चेहरे पर हमला कर घायल कर दिया गया वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर खान, डिप्टी रेंजर, व समस्त स्टाफगण घायल व्यक्ति की जानकारी लेने घटना स्थल पहुँचा । घायल व्यक्ति को तुरंत ईलाज हेतु बिलाईगढ़ ले जाया गया साथ ही त्कालिक ईलाज हेतु 2 हजार रूपये परिजन को दिये । प्राप्त जानकारी अनुसार घायल व्यक्ति की हालत गंभीर होने की स्थिति में ईलाज के लिए बिलासपुर रिफर किया गया है जहाँ उसकी ईलाज जारी है।
वन विभाग रेंजर बिलाईगढ़ मोहम्मद आसिफ खान – से फोन पर सम्पर्क कर पूछने पर बताया गया कि घायल को बिलासपुर रिफर किया गया है जिसकी ईलाज जारी है वही तत्कालीक सहायता राशि 2 हजार रूपये दी गई है । समस्त जंगल के ग्रामीणों में जाकर हम लोगों द्वारा समिति के माध्यम से बैठक लिया जा रहा है व लोगों को जंगल ना जाने की समझाईश दी जा रही है अगर जाते है तो ग्रुप में जाए।

