छात्राओं द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने निकली गई जागरूकता रैली

राकी साहू.ग्राम पंचायत कोरदा में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा ग्राम में आयुष्मान कार्ड बनवाने महा अभियान 23 जनवरी एवं 24 जनवरी 2024 को ग्राम में विशेष शिविर लगने तथा ग्राम के लोगों को छात्र-छात्राओं को ग्राम वासियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जागरूकता रैली बैंड बाजा के साथ निकाली गई।पूरे ग्राम में बेंडबाजा बजाकर एवं आकर्षक नारे स्लोगन बोलकर बताया गया कि उचित मूल्य की दुकान में आधार कार्ड एवं राशन कार्ड लेकर के सभी लाभार्थी पहुंचे इस हेतु ग्राम पंचायत सरपंच सचिव मितानिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिक्षक सभी लोगों की सहभागिता इस दिवस रहेगी। आयुष्मान कार्ड बनवाने से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ₹500000 तक के मुफ्त इलाज की सुविधा के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। रैली में शिक्षक ज्ञान प्रकाश पांडे अनिल कुमार पांडे रविंद्र कुमार संतोष कुमार कश्यप मनोज कुमार साहू श्रीमती मोना कठोत्रे श्रीमती पुष्पा तिवारी श्रीमती बसंती साहू श्रीमती गंगेश्वरी पैंकरा एवं ग्राम वासियों में प्रदीप यादव प्रेम नारायण यादव पीतांबर वर्मा चंद्रमणि वर्मा खेतर सिंह ध्रुव गणपत सिंह वर्मा खुशीलाल शामिल रहे।