छत्तीसगढ़
सोना पहुंचा 72 हजार के पार, चांदी भी हुई महंगी, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने और वैश्विक बाजार में भाव घटने से छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में भी सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. एक हफ्ते के कारोबार के दौरान सोना 1750 रुपए प्रति दस ग्राम टूटा है, साथ ही चांदी की कीमतों में 700 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई है. सर्राफा व्यापारी मोतीलाल कोचर ने बताया कि बाजार में सोना-चांदी अब तक शीर्ष स्तर पर पहुंचने के बाद घटे हैं. सप्ताह के पहले दिन सोना 24 कैरेट स्टैण्डर्ड 65,550 रुपए प्रति दस ग्राम के उच्च शिखर पर पहुंच गया.