लवन
चंडी मंदिर में 62 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित

लवन- नवरात्र पर्व में देवी मंदिरों में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। मौली माता मंदिर में विशेष माता श्रृंगार, पूजा, आरती का विशेष आयोजन किया गया। नवरात्र के प्रथम दिवस चंडी देवी मंदिर में शुभ मुहूर्त में मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित किए गए। मंदिर के बैग संजय यादव ने बताया कि इस वर्ष चैत्र नवरात्र पर मंदिर में 56 तेल ज्योति कलश व 6 घी ज्योत प्रज्ज्वलित किए गए हैं।

नवरात्र के नौ दिनों के नौ स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी व सिद्धिदात्री देवी की पूजा होती है। प्रतिदिन विभिन्न टोलियों द्वारा जसगीत की सेवा की जा रही है। पंचमी में भारी संख्या में नगर वासी दर्शन करने पहुंचे।