पाहंदा में पांच दिवसीय योग शिविर का सफल आयोजन संपन्न

( डोमार साहू – गिधपुरी) ग्राम पाहंदा में आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर का समापन उत्साह और ऊर्जा के साथ हुआ। इस शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और योग के महत्व को समझते हुए नियमित अभ्यास की प्रेरणा ली।
शिविर का आयोजन स्वास्थ्य एवं आत्मिक शांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। जिला प्रभारी मीना साहू, तहसील प्रभारी हेमलता कनौजे, योग प्रशिक्षिका मधुरानी सरसीहा और उत्तरा दिवान ने योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम तथा ध्यान की विधियों की जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों को दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की अपील की ताकि तन-मन स्वस्थ रह सके।
विशेष रूप से उपस्थित ग्राम सरपंच ओमेश्वरी गजेन्द्र घृतलहरे ने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम है, बल्कि यह मानसिक और आध्यात्मिक विकास की दिशा में भी एक सशक्त मार्ग है। उन्होंने कहा कि आज की तेज रफ्तार जीवनशैली में योग एक संतुलन बनाए रखने का उपाय है। उन्होंने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि वे प्रतिदिन योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि गजेन्द्र घृतलहरे, रामकृपाल वर्मा, हेमंत वर्मा, गीता वर्मा, उर्मिला वर्मा, प्रमीला वर्मा, द्रौपदी वर्मा, उषा वर्मा तथा हीराबाई यादव जैसे गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। योग शिविर ने ग्रामवासियों में नई ऊर्जा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संचार किया। आयोजन समिति और प्रशिक्षकों के सहयोग से यह शिविर अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा।