बलौदाबाजार
बलौदाबाजार में नकली शराब बनाकर, बिक्री करने वाला गिरफ्तार

बलौदाबाजार – जिला बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा ग्राम मोपका में नकली शराब बनाकर, बिक्री करने वाले 01 आरोपी शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया. आरोपी से 40 पाव देशी मसाला नकली शराब एवं इसे बनाने में इस्तेमाल 15 लीटर स्प्रिट, रंगीन युक्त केमिकल, 400 नग खाली शीशी, 100 नग ढक्कन एवं एक मोबाइल जप्त किया गया.
आरोपी- झावेन्द्र उर्फ शेरू उम्र 35 साल निवासी ग्राम मोपका पुलिस सहायता केंद्र निपनिया, थाना भाटापारा ग्रामीण










