मोटरसाइकिल पुल से टकराने से चालक की मौत एक घायल

भाटापारा. मोटरसाइकिल पुल से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति घायल है मामला भाटापारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोखली से जरौद जाने वाले रास्ते पर नहर पुल के पास फरहदा गांव निवासी गनिस यदु जो कि रात्रि 11 बजे दुपहिया मोटरसायकल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 22 पी 4801 को चलाते हुये फरहदा की ओर जा रहा था कि ग्राम खोखली जरौद के बीच स्थित पुल के पास, दुपहिया से नियंत्रण खो बैठा व तेज रफ्तार में पुलिया से टकराते हुये दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस दुर्घटना मे गनिस यदु को सिर, नाक, होट एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट लगी फलस्वरूप उसकी घटन स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दुपहिया मोटरसायकल मे गनिस यदु कृषि के साथ पीछे बैठे करण यदु को भी गंभीर चोट आई है वही घटना की जानकारी मृतक गनिस यदू के भाई मनीष यदु ग्राम फरहदा निवासी ने थाना पहुंचकर पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी जिस पर पुलिस ने धारा 304 ए, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।