छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इन युवाओं ने लहराया यूपीएससी में अपना परचम

रायपुर- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल (मुख्य) परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजे जारी हो गए हैं।
यूपीएससी के फाइनल रिजल्‍ट में छत्‍तीसगढ़ से कई परीक्षार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है।

परीक्षा में इस बार छत्तीसगढ़ के चार प्रतिभागियों ने स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है. इनमें से अनुषा पिल्लै, अभिषेक डेंगे, प्रीतेश सिंह राजपूत और रश्मि पैकरा शामिल हैं.

CM ने दी बधाई
वहीं आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यूपीएससी परीक्षा-2023 में छ्त्तीसगढ़ के सफल अभ्यर्थियों रायपुर की पूर्वा अग्रवाल, अनुषा पिल्लै, अभिषेक डेंगे, नेहा ब्याडवाल, जगदलपुर की जिज्ञासा सहारे और बलरामपुर की रश्मि पैकरा से बात कर अपनी शुभकामनाएं दी और प्रगति की कामना की.

रायपुर की अनुषा पिल्ले और अभिषेक डांगे परीक्षा उत्तीर्ण करने में कामयाब रहे हैं। अनुषा को देशभर में 202वां स्थान मिला है, तो अभिषेक को 452वां स्थान मिला है।

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी में रहने वाले प्रीतेश सिंह राजपूत ने UPSC 2023 में ​​​697वीं रैंक हासिल की है। प्रीतेश सिंह राजपूत के यूपीएससी में चयन होने से पूरे लोरमी इलाके में उत्साह का माहौल है।

कितने उम्मीदवारों का हुआ चयन :आपको बता दें कि नियुक्ति के लिए कुल 1016 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का रोल नंबर यूपीएससी ने जारी किया है. 355 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को अनंतिम श्रेणी में रखा गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी हर साल तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button