पलारी
जिला साहू संघ की बैठक 18 को साहू छात्रावास में

घोटिया (पलारी) : जिला साहू संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष सुनील साहू की उपस्थिति में जिला साहू संघ बलौदाबाजार की बैठक 18 मई शनिवार को होगी। यह बैठक सुबह 11 बजे साहू छात्रावास भवन बलौदाबाजार में आयोजित की गई है। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक प्रकरणों का निराकरण और जिला अध्यक्ष की सहमति पर अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। जिला साहू संघ के सचिव दिनेश साहू ने उक्त बैठक में बलौदाबाजार जिला साहू संघ के समस्त पदाधिकारी सहित सभी तहसील पदाधिकारियों से बैठक में शामिल होने की अपील की है। उक्त जानकारी जिला साहू संघ बलौदाबाजार के मिडिया प्रभारी केशव साहू ने दी है।