मतांतरण रोकने के लिए सख्त कानून तैयार -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर – मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मततांरण रोकने के लिए हमारी सरकार कानून तैयार कर रही है.
एक अखबार को दिए अपने साक्षात्कार में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कुछ ऐसी संस्थाएं प्रदेश में काम कर रही हैं, जो कि आदिवासियों को यह कहकर भ्रम में डाल रही हैं कि वह हिन्दू नहीं हैं। वह मतांतरित हो जाते हैं और मुख्य धारा से कट जाते हैं। अगर कोई जबर्दस्ती या प्रलोभन देकर मतांतरण कराने की कोशिश करता है तो उस पर कार्रवाई के प्रावधान अभी भी हैं, लेकिन वर्तमान कानून कड़ा नहीं है। उसे और कड़ा बनाएंगे। इसे पूरी तरह रोकने के लिए अगले सत्र में सख्त कानून ला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि कानून लाएंगे। हमारी टीम कानून को अंतिम रूप देने में जुटी है। मतांतरण रोकने के लिए अभी प्रभावशाली तरीके से कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
हमारी सरकार अंत्योदय के आधार पर ‘सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास’ के मंत्र पर चलती है। समाज के हर वर्ग का उत्थान हमारी प्राथमिकता है।
इससे कांग्रेस को लाभ नहीं होने वाला है, बल्कि इन टिप्पणियों से उनको हानि ही होगी। कांग्रेस द्वारा जातिगत जनगणना करवाने की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा हर वर्ग के लिए काम करती है। कांग्रेस सिर्फ समाज को बांटना चाहती है। कभी धर्म के नाम पर तो कभी जाति के नाम पर। ऊंच-नीच के नाम पर बंटवारे का प्रयास किया जा रहा है। हर वर्ग के लिए केंद्र सरकार ने काम किया है।