छत्तीसगढ़ में गिरा पारा,सर्द हवाओं ने बढ़ी, हो सकती है बारिश

रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा. एक बार फिर प्रदेश में कड़ाके की ठंड दस्तक देने वाली है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इतना ही नहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इस वजह से मौसम में एक बार फिर बदलता दिखेगा । 2-3 दिन कुछ जगहों में हल्की बारिश होने की सम्भावना है
कल प्रदेश में बलरामपुर सबसे ज्यादा ठंडा रहा
बीते दिन मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी रही. बलरामपुर जिला सबसे ज्यादा ठंडा रहा. एआरजी बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तो वहीं राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. यहां का तापमान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा दर्ज किा गया. मौसम विभाग का कहना है कि 19 जनवरी के बाद मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा.

देश की राजधानी दिल्ली, यूपी और बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में कंपकंपाती ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. उत्तर भारत के लोगों पर मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है. एक ओर लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं दूसरी ओर अब कोहरा, बारिश और बर्फबारी के अलर्ट ने लोगों को और सहमा दिया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में शीतलहर जारी है. इसके साथ कोहरे ने भी लोगों की कईं प्रकार की परेशानी बढ़ा दी है. अब मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में सर्दी का सितम अपने चरम पर हो सकता हैं। कुछ दिन भारी सर्दी हो सकती हैं।
बिहार के कई जिलों में शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग ने तो कई इलाकों में कोल्ड डे की घोषणा कर दी है। पटना में भी कड़ाके की ठंड पर रही है। अगले तीन दिनों तक यही स्थिति रहने के आसार जताए गए हैं। इसे देखते हुए बिहार के ज्यादातर जिलों में डीएम ने 20 जनवरी, यानी स्कूलों छोटी कक्षा आठवीं तक में अवकाश घोषित किया है। शीतलहरी की हालत और आगे की आशंका देख स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। वहीं कक्षा नौ और इससे ऊपर की कक्षा का संचालन सुबह नौ बजे से साढ़े तीन बजे तक करने का निर्देश जारी किया गया है। इससे पहले 16 जनवरी तक पटना में स्कूल बंद रखने के आदेश दिया गया था। हालांकि, पटना के कई बड़े स्कूल आज से ऑनलाइन मोड में आ गए हैं।