सरगुजा से लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि के नामांकन में शामिल हुए CM साय

सरगुजा – आज सरगुजा की वृहद जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के नामांकन दाखिले के अवसर पर CM शामिल हुए.
CM ने कहा “बढ़ायी सरगुजा के विकास की रफ़्तार
फिर से चुनेंगे हम मोदी सरकार”
सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में CM विष्णु देव साय ने कही सीएम साय ने कांग्रेस को जमकर कोसा और कहा कि कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है। ये सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा ले कर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी।
कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है इसलिए जनता को अलग-अलग मुद्दों पर भरमा रही है, तरह-तरह के षड़यंत्र कर रही है। लेकिन मैं आप सभी को आश्वस्त करने आया हूँ कि हताश और निराश हो चुकी कांग्रेसियों के इस बहकावे में बिल्कुल मत आइये। जब तक हम सरकार में हैं महतारी वंदन योजना भी बंद नहीं होगी। महिलाओं को निरंतर इसका लाभ मिलता रहेगा।