बस्तर
चुनाव ड्यूटी से आ रही बस पल्टी, 12 जवान घायल,5 गंभीर

बस्तर जिले के जगदलपुर से जवानों के बस हादसे की बड़ी खबर सामने आए रही है।
जगदलपुर-दंतेवाड़ा नेशनल हाईवे- 63 में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में सीआरपीएफ के 12 जवान बुरी तरह से घायल हो गए
दरहसल इस बस में सभी जवान चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे थे। इसी दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 12 जवानों की घायल होने की खबर है, जिसमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। बाकी जवानों को मामूली चोटें आई हैं। जिनका इलाज तोकापाल के अस्पताल में किया गया। यह हादसा कोडनार थाना क्षेत्र के तोकापाल ब्लॉक के डिलमिली नेशनल हाईवे की पास हुई है।