Uncategorized
भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वालो हुई कार्यवाही
बलौदाबाजार -जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले
ग्राम सुढेली एवं लवन नगर के वार्ड क्र. 13 में छापा मारा गया. कार्यवाही में अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले दो शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया. संपूर्ण रेड कार्यवाही में तथा आरोपियों से अलग-अलग मामलों में ₹7600 कीमत मूल्य का कुल 38 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त
● महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त 24 नग एल्युमिनियम के बड़े बर्तन जप्त किया गया. ग्राम सुढेली में महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल लगभग ₹2,10,000 कीमत मूल्य का 150 बोरी महुआ पास किया गया बरामद, जिसे मौके पर ही किया गया नष्ट
आरोपियों के नाम
- निता उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 लवन थाना लवन
- मनीषा उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्रमांक 13 लवन थाना लवन