झिरीया साहू छात्रावास में पेवर ब्लॉक एवं रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन संपन्न

गिधपुरी – झिरीया साहू छात्रावास बलौदाबाजार में छात्रावास परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु पेवर ब्लॉक बिछाने तथा रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधिवत संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जिला साहू संघ अध्यक्ष सुनील साहू, छात्रावास समिति अध्यक्ष जीवन साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष जीतेंद्र महाले समेत अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
भूमिपूजन के अवसर पर अशोक जैन ने अपने इस परियोजना की सराहना की और छात्रावास के विकास में समुदाय के सहयोग की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी समाज हित में ऐसे कार्य होते रहेंगे।छात्रावास परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने से छात्रावास की साफ-सफाई और आवाजाही में सुविधा होगी, वहीं रंगमंच के निर्माण से सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
जिला साहू संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि समाज के समग्र विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। उनका उद्देश्य है कि समाज की प्रगति व उत्थान को सुनिश्चित करना है। जिससे भविष्य में युवाओं को शिक्षा, संस्कृति और सुविधा के क्षेत्र में बेहतर वातावरण प्रदान किया जा सके।
इस अवसर पर रेवाराम साहू, धनंजय साहू, धन्नू साहू, दिनेश साहू, पुनीत राम साहू, पारसमणी साहू, सुरेन्द्र साहू, देवेन्द्र साहू, प्रेमनारायण साहू, गनपत साहू







