लवन में आयोजित जनसभा में पहुंचे सीएम विष्णु देव साय


भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े को जिताने की अपील
राकी साहू लवन – छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय शनिवार की शाम लवन के प्रतीक्षा बस स्टैंड जनसभा में पहुंचे जहाँ उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, पांच साल सत्ता तक में रहने वाले भूपेश ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है उन्होंने सिर्फ और सिर्फ जनता को ठगा है सीएम साय ने अपने भाषण की शुरूआत भारत माता के जयकारे के साथ किया और उपस्थित जनसमुदाय से नारा लगवाया उन्होंने कहा कि, अब की बार चार सौ पार, फिर एक बार मोदी सरकार सीएम साय की सभा में शाम हो जाने के बावजूद भारी भीड़ देखने को मिली
जांजगीर-चांपा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े का नाम लेते हुए कहा की श्रीमती कमलेश जांगड़े को भारी मतों से जिताएं छत्तीसगढ़ में जांजगीर – चाम्पा लोकसभा की यह लीड ऐतिहासिक हो सीएम श्री साय ने बहुत ही हंसमुख अंदाज में कहा कि, हमारी सरकार सांय-सांय काम करने वाली है। लोकसभा चुनाव के बाद और भी हम सांय-सांय काम करेंगे आज कांग्रेस मुददाविहीन हो गई है जनता को भरमाने का काम कर रही है मैं मुख्यमंत्री के नाते आप सभी को यह बता देना चाहता हूं कि, महतारी वंदन योजना कभी बंद नहीं होगा और जब तक बीजेपी की सरकार रहेगी तब तक आप सभी को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा ,आरक्षण पर कहा कि कांग्रेस के बहकावे में ना आए आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आगे कहा कि देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाने के लिए भाजपा को आशिर्वाद देने की अपील की और कहा कि आप अपना वोट भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े को देंगे वह सीधा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहुँचेगा और आपके वोट से वह देश की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे
जनसभा को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस से सरकार में जगह-जगह बम फूटते थे जब से मोदी जी की सरकार बनी है तब से देश में सुख शांति और समृद्धि है कहीं भी बम नहीं फूट रहे हैं कांग्रेस सरकार में आतंकवादियों को जेल में भी बिरयानी परोसा जाता था अब वह समय खत्म हो गया है वहीं छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का काला छाया है वह भी बहुत जल्द समाप्त हो जाएगा कार्यक्रम को राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने भी संबोधित किया इस दौरान हजारो कार्यकर्ता व आमजनता उपस्थिति रहे