व्यक्ति कितनो भी बड़े पद में चले जाए लेकिन समाज से बड़ा कोई नहीं – विधायक संदीप साहू


राकी साहू . कसडोल विधानसभा क्षेत्र के भवानीपुर परिक्षेत्र के साहू समाज द्वारा ग्राम- भवानीपुर (पलारी) में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि साहू संघ युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए उन्होंने सर्वप्रथम माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना किया इस दौरान उन्होंने कहा व्यक्ति कितना भी बड़ा हो जाए कोई भी बड़े पद में पहुंच जाए लेकिन समाज सर्वप्रथम समाज से बड़ा कोई व्यक्ति नहीं इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष सुनील साहू , पलारी तहसील अध्यक्ष रोहित साहू , पलारी तहसील उपाध्यक्ष श्रीमती मिथलेश साहू , भवानीपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष मनहरण साहू , दतान परिक्षेत्र अध्यक्ष श गणपत साहू, रोहाँसी परिक्षेत्र अध्यक्ष सीताराम साहू , कोषाध्यक्ष जगदीश साहू, भवानीपुर परिक्षेत्र उपाध्यक्ष प्रेम लाल साहू , कोषाध्यक्ष पूरन लाल साहू, सचिव- सीता राम साहू, भवानीपुर परिक्षेत्र उपाध्यक्ष श्रीमती शारदा साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे