चुनाव ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

गरियाबंद में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक एस ए एफ के हेड कांस्टेबल ने अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया वही गोली की आवाज सुनकर मतदान करने आए मतदाता दहशत में आ गए घटना शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे का बताया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार मृत जवान मध्यप्रदेश का था उसने अपनी सर्विस राइफल से गोली चलाई थी वह रिजर्व दल में शामिल था पूरा मामला पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र का है
रिजर्व दल में शामिल था जवान
मृत हेड कॉन्स्टेबल जियालाल पवार (52) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के लिंगवा का रहने वाला था। जियालाल की तैनाती धार में एस ए एफ की 34 वीं बटालियन में थी चुनावी ड्यूटी पर छत्तीसगढ़ भेजा गया था ओडिशा सीमा से लगे कुड़ेरादादर में ड्यूटी लगाई गई थी मतदान के समय कंपनी के कुछ जवान रिजर्व दल में कैंप पर आराम कर रहे थे इसी दौरान प्रधान आरक्षक जियालाल ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली वही पुलिस व विभाग के अधिकारी जांच कर रही है








