जंगल में मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी

अमलीपदर। मड़ांगमुंडा और गोहरा माल के घने जंगल में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, शव लगभग 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में शव की जेब से पांच नीडल बरामद हुई हैं, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। शव एक पेड़ की डाल से लटका हुआ पाया गया था, लेकिन समय बीतने के कारण रस्सी टूट गई थी। इससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अन्य संभावनाओं की भी जांच कर रही है।
मौके पर कोटवार और शव लेने वाली टीम पहुंच चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या का मामला है या कुछ और।
फिलहाल, पुलिस शव की पहचान करने और घटना से जुड़े हर पहलू की जांच में जुटी हुई है।









